रैंसमवेयर के खतरे के बीच 56 करोड़ पासवर्ड हुए लीक - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रैंसमवेयर के खतरे के बीच 56 करोड़ पासवर्ड हुए लीक - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
दुनिया अभी वानाक्राई रैंसमवेयर वायरस अटैक से जूझ ही रही है कि पासवर्ड हैकिंग का बड़ा मामला सामने आया है। 75 जीबी का एक डेटाबेस ऑनलाइन लीक किया गया है, जिसमें 56 करोड़ पासवर्ड हैं। इसे 'मदर ऑफ ऑल लीक्स' बताया जा रहा है।
MacKeeper की रिपोर्ट के अनुसार, ये पासवर्ड अलग-अलग स्रोतों से जुटाने के बाद लीक किए गए हैं। कंपनी के अनुसंधानकर्ता अपनी रिसर्च के दौरान उस समय भौंचक रह गए जब उन्होंने ऑनलाइन 313 बड़े डेटाबेस देखे, जिनमें ये पासवर्ड हैं।
कुल मिलाकर 75 जीबी के डेटाबेस में इससे पहले 10 बार लीक हुए पासवर्ड भी हैं। मालूम हो, इससे पहले LinkedIn, ड्रॉपबॉक्स, मायस्पेस, Neopets, RiverCityMedia, Tumblr के पासवर्ड भी लीक हो चुके हैं।
आगे हो सकते हैं और भी बड़े हमले
इस बीच, एक वैश्विक सायबर सिक्यॉरिटी फर्म ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में और बड़े सायबर हमले हो सकते हैं। सायबर सिक्यॉरिटी एक्स्पर्ट निकोलस गोडियर के अनुसार, वर्चुअल करंसी हासिल करने के लिए सायबर क्रिमिनल इन हमलों को अंजाम देंगे।
मोबाइल पर भी अटैक कर सकता है रैंसमवेयर
यदि आप मोबाइल में इंटरनेट चलाते हैं तो रैंसमवेयर वायरस वहां भी अटैक कर सकता है। आईटी के जानकारों का मानना है कि बड़ी संख्या में एंड्रोइड बेस्ट फोन पर इस हमले का खतरा है। यदि आप आपत्तिजनक वेबसाइट्स खोलते हैं या अनाधिकृत रूप से डाउनलोड किए गए एप्लिकेशन्स चलाते हैं तो रैंसमवेयर का हमला हो सकता है।
ऐसे समय में Xender जैसे डेटा शेयरिंग ऐप्स से डेटा लेना या देना हानिकारक हो सकता है। मोबाइल यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे किसी पॉपअप पर क्लिक न करें। अंजान ऐप्स को एेक्सस न दें।
तिरुपति मंदिर के 10 कंप्यूटर पर रैंसमवेयर का हमला
रैंसमवेयर वायरस 'वानाक्राई' ने तिरुपति मंदिर के कंप्यूटरों पर भी हमला बोला दिया है। मंदिर के संचालन में काम आने वाले दस कंप्यूटर हैक कर लिए गए हैं। इसके बाद शेष 20 कंप्यूटरों पर काम रोक दिया गया है।
No comments: