Header Ads

'बाहुबली 2' पर आधारित किताब 'द राइज ऑफ शिवागामी' बाजार में - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

 'बाहुबली 2' पर आधारित किताब 'द राइज ऑफ शिवागामी' बाजार में - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 की लोकप्रियता को भुनाने के लिए अब इस फिल्म पर आधारित किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' बाजार में आई है।
इसमें फिल्म की किरदार महारानी शिवगामी और महिष्मती साम्राज्य की कहानी है। फिल्म की तरह ही यह किताब भी हिंदी समेत कई भाषाओं में प्रकाशित की गई है। इस किताब के लेखक आनंद नीलकांतन हैं। यह किताब एक तरह से बाहुबली फिल्म में दिखाई गई कहानी का प्रीक्वल है।

इसमें शिवगामी के बचपन और महिष्मती के इतिहास को बताया गया है। साथ ही पाठकों का राजपरिवार के दास कटप्पा से भी परिचय कराया गया है। फिल्म की तरह ही यह भी तीन किताबों की एक श्रृंखला (त्रयी) का हिस्सा है। यह पहला संस्करण है। नीलकांतन के इस ऐतिहासिक फिक्शन में तेलुगु, तमिल और संस्कृत से प्रभावित 40 नए अक्षर और खुद की तैयार एक शब्दावली भी है।

No comments:

Powered by Blogger.