हर कॉल पर बदलनी है स्मार्टफोन की रिंगटोन तो आजमाएं ये टिप्स - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
यूजर अब अपने स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल्स के लिए एक साथ कई रिंगटोन सेट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें रिंगटोन को रूट करना होता है यानी रिंगटोन को कॉन्टैक्ट पर उसकी सेव लोकेशन से सेट करना होता है।
ऐसे में यदि रिंगटोन की सेव लोकेशन बदल दी जाए तो वो कॉन्टेक्ट पर नहीं बजेगी। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में ये ट्रिक अपनाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इसका एक तरीका। इस ट्रिक के लिए यूजर को गूगल प्ले स्टोर से RandTune ऐप इन्स्टॉल करनी होगी। यह एक फ्री ऐप है।
ऐसे करें सेट
1. RandTune ऐप को ओपन करने के बाद आपको परमिशन मैसेज आता है जिसमें आपको Allow ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
2. इसके बाद डिफॉल्ट रिंगटोन सेटिंग को चेंज करने के लिए पूछेगा।
3. यूजर को सिस्टम सेटिंग में जाकर Allow मॉडिफाई सेटिंग के ऑप्शन को ऑन करना होता है। अब डिस्प्ले में एक विंडो ओपन होती है जिसमें कॉल, SMS, अलार्म और रिंगटोन सेट करने का ऑप्शन होता है। अब दिए गए ऑप्शन में सब-कैटेगरी के दूसरे ऑप्शन में जाकर प्लेलिस्ट बनानी होगी। उस कैटेगरी को एक नाम दे दें।
4. अब उस प्ले लिस्ट में फोल्डर, सिंगल फाइल जोड़ने का ऑप्शन आता है। उनमें से एक सेलेक्ट करें।
5. अब आप उस फोल्डर को सेलेक्ट करें जिसमें गाने सेव रखे हैं। इसके बाद डायरेक्टरी पर टैप करें।
6. अब कैटेगरी के पहले ऑप्शन में जाकर उस प्ले लिस्ट को सेलेक्ट करें जिसकी रिंगटोन सेट करनी हो।
ऐसा करने से आप एक साथ कई रिंगटोन्स को सेट कर पाएंगे।
No comments: