विंडोज 10 के नए अपडेट में खत्म हो जाएगा 32 साल पुराना MS Paint - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
विंडोज 10 के नए अपडेट में खत्म हो जाएगा 32 साल पुराना MS Paint - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
हम में से बहुत से लोगों ने कंप्यूटर पर एमएस पेंट के जरिए पेंटिंग सीखी है। लेकिन अब यह एमएस पेंट एप्लीकेशन विंडोज 10 के नए अपडेट में खत्म होने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह फैसला किया है। एमएस पेंट ग्राफिक एडिट करने वाला सॉफ्टवेयर विंडोज के साथ पहले से लोड होकर आता था।
कंपनी के इस फैसले के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर एमएस पेंट को विदाई देने में लगे हैं। लोग इस सॉफ्टवेयर से जुड़ी अपनी भावुक यादें बांट रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट नहीं चाहती कि वह एक सॉफ्टवेयर के 2 वर्जन अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में चलाए। इसके अलावा आउटलुक एक्सप्रेस ई-मेल क्लाइंट और रीडर ऐप को खत्म किया जाएगा। आउटलुक एक्सप्रेस ई-मेल क्लाइंट की जगह बिल्ट इन मेल ऐप आएगा और रीडर एप को माइक्रोसॉफ्ट एज में इंटीग्रेट किया जाएगा।
इस खबर के बाद सोशल मीडिया में एमएस पेंट को श्रद्घांजलि देने का दौर शुरू हो गया। कई लोगों ने आरआईपी एमएस पेंट के ट्वीट किए। 1985 में लॉन्च हुआ थाएमएस पेंट को 32 साल हो गए हैं। इसे 1985 में लॉन्च किया गया था। पेंट विडोंज के पहले वर्जन के साथ से आ रहा है।
ऐसी प्रतक्रिया दे रहे लोग
No comments: