मोबाइल टावर के विकिरण की माप बताने वाला तरंग संचार पोर्टल लांच | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
अब आप पोर्टल के जरिये अपने इलाके में मोबाइल टावर से निकलने वाले विकिरण का पता लगा सकते हैं। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए "तरंग संचार" पोर्टल तैयार किया है।
संचारमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को इसे लांच किया। इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि यह पोर्टल मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगों के बारे में व्याप्त मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का काम करेगा।
यह ग्राहकों को एक माउस के क्लिक पर किसी क्षेत्र में कार्यरत तमाम टावरों के बारे में जानकारी देगा। यह बताएगा कि किसी खास टावर से निकलने वाली तरंगें सरकार की ओर से तय मानकों के अनुरूप हैं या नहीं।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों ही ग्वालियर के एक 42 वर्षीय मरीज की मांग पर उसके इलाके से मोबाइल टावर हटाने का आदेश दिया था।
मरीज का दावा था कि इस टावर से निकलने वाली घातक तरंगों के कारण ही उसे कैंसर हुआ है। कोर्ट के इस आदेश के बाद मोबाइल टावरों से उत्सर्जित होने वाले विकिरण को लेकर जारी बहस नए सिरे से तेज हो गई थी।
हालांकि सरकार का कहना है कि भारतीय मोबाइल टावर पूरी तरह सुरक्षित हैं। सरकार ने इन पर विकिरण उत्सर्जन के इतने सख्त मानक लागू कर रखे हैं, जितने विकसित देशों में भी नहीं हैं।

No comments: