एचपी ने विंडोज इंकिंग तकनीक वाले लैपटॉप किए लॉन्च - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
नए जमाने के विद्यार्थियों व युवा प्रोफेशनलों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एचपी ने भारतीय बाजार में दो नए लैपटॉप लांच किये हैं। एचपी पैवेलियन एक्स360 को विद्यार्थियों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। इसकी कीमत 40,290 रुपये रखी गई है।
कंपनी के मुताबिक इसकी एक अहम खासियत यह है कि इसकी बैटरी 10 घंटे तक चलती है और यह बहुत जल्दी ही चार्ज हो जाती है। इसमें इंटेल कोर आई3, आई5 और आई7 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। साथ ही इसकी क्षमता बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इसकी क्षमता 1टीबी एचटीबी और एसएसडी क्षमता 8जीबी तक की जा सकती है।
No comments: