Header Ads

अब वापस बुला सकेंगे WHATSAPP पर भेजे गए मैसेज - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

अब वापस बुला सकेंगे WHATSAPP पर भेजे गए मैसेज - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

वाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। मैसेजिंग एप जल्द ही भेजे गए मैसेज को वापस बुलाने का विकल्प देने जा रहा है। "रीकॉल" के नाम से मिलने वाली इस सुविधा में यूजर को पांच मिनट तक किसी भी भेजे गए मैसेज को वापस करने का मौका मिलेगा।
वाट्सएप या किसी भी मैसेजिंग एप पर कई बार गलती से किसी के लिए लिखा हुआ मैसेज दूसरे के नंबर पर चला जाता है। ऐसी स्थिति में पछताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।

वाट्सएप पर आने वाले दिनों में इस मुश्किल का हल मिलने की उम्मीद है। इस सुविधा के बाद लोग भेजे गए संदेश, तस्वीर, वीडियो या अन्य डॉक्यूमेंट को पांच मिनट के भीतर वापस कर सकेंगे।
हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सएप ने बीटा वर्जन में भेजे गए मैसेज को संपादित करने का विकल्प भी जोड़ा है। उल्लेखनीय है कि वाट्सएप दुनियाभर में 50 अलग-अलग भाषाओं में और 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। हर महीने इस पर सक्रिय यूजर्स की संख्या 1.2 अरब के लगभग है।

No comments:

Powered by Blogger.