ATM अब तक सुरक्षित, लेकिन खतरा टला नहीं - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
ATM अब तक सुरक्षित, लेकिन खतरा टला नहीं - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रैंसमवेयर वायरस 'वानाक्राई' के बढ़ते खतरे के बीच भारत में आशंका जाहिर की गई है कि हमारे एटीएम पर भी यह सायबर अटैक न हो जाए? इस बारे में जानकारों का कहना है कि भारत में एटीएम बहुत ज्यादा एडवांस नहीं होने के कारण अब तक बचे हुए हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है। सायबर एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि हमारे बैंकिंग सिस्टम पर यह सायबर हमला कभी भी हो सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में अब तक एटीएम सुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे यहां इन मशीन का इस्तेमाल सिर्फ रुपए निकालने और अकाउंट बैलेंस देखने के लिए किया जाता है। अन्य गतिविधियां नहीं होने के कारण ये एटीएम सुरक्षित हैं।
सायबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, देश में 80 फीसदी एटीएम विंडोज एक्सपी पर चल रहे हैं और फर्मवेयर का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण इन एटीएम पर नकद निकासी और बैलेंस जांचने जैसे बैसिक काम ही होते हैं।
आरबीआई ने बैंकों से एटीएम सॉफ्टवेयर अपडेट करने को कहा
इससे पहले सोमवार को रिजर्व बैंक ने रैंसमवेयर वायरस हमले से बचने के लिए देशभर के बैंकों को एटीएम के सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी थी। हालांकि एटीएम बंद रखने की सलाह नहीं दी गई है।
पिछले साल एक अन्य मालवेयर हमले की चपेट में देश में 3.2 लाख डेबिट कार्ड आए थे। पिछले साल मई, जून और जुलाई में हिताची की एटीएम मशीनों से विनिमय करने वाले उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों में छेड़छाड़ हुई थी।

No comments: