Header Ads

पाकिस्तानः कुत्ते ने बच्चे को काटा तो मिली मौत की सजा - कॉपीराइट डेली न्यूज़ के द्वारा -सौरभ कुमार श्रीवास्तव

पाकिस्तानः कुत्ते ने बच्चे को काटा तो मिली मौत की सजा - कॉपीराइट डेली न्यूज़ के द्वारा -सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुत्ते को मौत की सजा सुनाने का अनोखा मामला सामने आया है। कुत्ते ने एक बच्चे को काटने का जुर्म किया था।
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत में भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई, क्योंकि उसने एक बच्चे को काट खाया था।
सलीम के अनुसार, मौत की सजा मानवीय आधार पर सुनाई गई है। सहायक आयुक्त ने कहा, 'कुत्ते ने बच्चे को घायल किया, ऐसे में उसे मारा जाना चाहिए।' एक अधिकारी को कुत्ते का पंजीकरण जांचने का भी निर्देश दिया गया है।
सलीम ने कहा, कुत्ते के मालिक के खिलाफ दीवानी अदालत में मामला चल रहा है। वहीं, कुत्ते के मालिक जमील ने अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष फैसले को चुनौती दी है।
जमील की दलील है, 'घायल बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उसे एक सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई।
अब इस मामले को लेकर फिर से सजा दिया जाना अनुचित होगा।' जमील का कहना है कि अपने कुत्ते को न्याय दिलाने के लिए वह सभी अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे।

No comments:

Powered by Blogger.