Header Ads

Gmail के एंड्रॉयड कीबोर्ड ऐप GBoard में शुरू हुआ GIF सपोर्ट | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

गूगल ने एंड्रॉयड के लिए बनाए गए ईमेल ऐप जीमेल के लिए जीबोर्ड नाम का एक खास कीबोर्ड बनाया है। अभी तक यह कीबोर्ड ऐप भारत में उपलबध नहीं था।


लेकिन हाल ही में इसे भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इस जीबोर्ड में अब GIF इमेज का सपोर्ट भी शुरू किया गया है। अभी तक यह सुविधा केवल ऐपल के आइओएस पर चलने वाले जीमेल ऐप के लिए भी उपलब्‍ध थी।
जीमेल एंड्रॉयड ऐप का लेटेस्ट अपडेट गूगल प्ले पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। अपने ईमेल में जिफ इमेज शामिल करने के लिए जीमेल एंड्रॉयड यूजर को नए मैसेज के दौरान, ऐप के जीबोर्ड कीबोर्ड के इमोजी सेक्शन में जाना होगा। यूजर सजेशन से जिफ़ इमेज ले सकते हैं या फिर अपने पसंदीदा कीवर्ड टाइप कर एनिमेटेड जिफ़ सर्च कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि, यूजर को अपने ईमेल में जिफ शामिल करने के लिए स्मार्टफोन में गूगल जीबोर्ड ऐप को भी इंस्टॉल करने की जरूरत होगी।

No comments:

Powered by Blogger.