एंड्रायड के बीटा वर्जन में भी मिलेगा यू ट्यूब गो ऐप | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
एंड्रायड के बीटा वर्जन में भी मिलेगा यू ट्यूब गो ऐप | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
गूगल के यू ट्यूब गो ऐप के लिए अब भारतीय यूजर्स वीडियो को आसानी से डाउनलोड व शेयर भी कर सकेंगे। यह अब एंड्रायड प्ले स्टोर के बीटा वर्जन में अब उपलब्ध होगा।
गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। गूगल ने पिछले साल सितंबर में अपना पहला ऐप भारत में लॉन्च किया था लेकिन यू ट्यूब ने कुछ समय पहले ही इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया था।
गूगल के अनुसार उन्होंने कुछ अतिरिक्त समय लेकर डेटा के यूज पर नियंत्रण करने की कोशिश की और इस पर काम करते हुए समय लिया।
उनकी प्राथमिकता इस बात के लिए थी कि यूजर्स के लिए ऐसी स्थिति में भी सेवा देना जहां पर इंटरनेट कनेक्टिीविटी बहुत अच्छी नहीं हो।
यू ट्यूब गो में ये फीचर्स भी होंगे शामिल
- होम पेज पर रिकंमेडेशन होंगे जिनमें ट्रेंडिंग वीडियो जो कि आपके एरिया के हों, वे ऐप पर दिखाए जा सकेंगे।
- यह यू ट्यूब के रेगुलर पेज की तरह मालूम पड़ता है जहां आप वीडियो, चैनल देखते हैं जिन्हें आपने सब्स्क्राइब किया है।
- वीडियो को देखने से पहले उनके प्रीव्यू देखने का विकल्प रहेगा, जिन्हें आप ऑफ लाइन सेव करके भी देख सकते हैं।
- यह प्रीव्यू आपको वीडियो का थंबनैल दिखाएगा ताकि आप तय कर सकें कि यह वीडियो आपके डेटा के अनुरूप है भी या नहीं।
- यू ट्यूब ऐप का शानदार फीचर ये है कि आप अपने निकटतम मित्र के साथ इसे शेयर कर सकते हैं।
- वीडियो को सेव करते समय उसका रिजाल्युशन भी चयनित कर सकेंगे।
- हालांकि रिजाल्युशन 640 पाइंट होगा इसलिए वीडियो की लो-क्वालिटी यहां नहीं मिलेगी।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/technology/tech-you-tube-go-app-in-android-beta-version-1087618#sthash.82VdL3Nz.dpuf
No comments: