डिजिटल पेमेंट सर्विस में हाथ आजमाएगी व्हाट्सऐप, 6 माह में हो सकती है शुरुआत | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
डिजिटल पेमेंट सर्विस में हाथ आजमाएगी व्हाट्सऐप, 6 माह में हो सकती है शुरुआत | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप कंपनी व्हाट्सऐप भारत में जल्द डिजिटल पेमेंट सर्विस में उतर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो व्हाट्सऐप के जरिये भी डिजिटल ट्रांजेक्शन हो सकेगा। वह भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन हेड की तलाश कर रही है। नोटबंदी के बाद देश में बढ़ते ऑनलाइन लेन-देन को देखते हुए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।
फरवरी में व्हाट्सऐप के सह-संस्थापक ब्रायन एक्टन ने आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की थी। इस दौरान ब्रायन ने चर्चा की थी कि कैसे कंपनी देश के डिजिटल कॉमर्स सेक्टर में योगदान दे सकती है। व्हाट्सऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। उसके करीब एक अरब यूजरों में 20 करोड़ भारत के हैं।
व्हाट्सऐप की वेबसाइट पर नौकरी का विज्ञापन दिया गया है। इसमें कंपनी को तकनीकी और वित्तीय पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार की तलाश है। उसे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), भीम पेमेंट ऐप और आधार नंबर की भी समझ हो।
No comments: