whatsapp का रोजाना इस्तेमाल करने वालों की संख्या एक अरब, अब इस तैयारी में है कंपनी - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
whatsapp का रोजाना इस्तेमाल करने वालों की संख्या एक अरब, अब इस तैयारी में है कंपनी - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
दुनियाभर में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को रोजाना उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या एक अरब से अधिक हो गई है। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, मात्र एक साल पहले हमने कहा था कि हर महीने एक अरब लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं।
मगर, आज हम यह बताते हुए रोमांचित हैं कि दुनियाभर में रोजाना एक अरब लोग व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने दोस्तों और परिवारों से जुड़े रहते हैं। वहीं, महीने में कम से कम एक बार व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले यूजर्स का आंकड़ा 1.3 अरब है।
व्हाट्सएप का सबसे बड़ा बाजार भारत है, जहां इसके मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या फरवरी 2017 में 20 करोड़ दर्ज की गई थी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि रोजाना उपयोग करने वाले एक अरब लोगों में भारत की हिस्सेदरी कितनी है।
फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप का कहना है कि दुनियाभर में लोग प्रतिदिन 55 अरब संदेश और 4.5 अरब फोटो इस प्लेटफॉर्म के जरिये साझा करते हैं। यह ऐप 60 भाषाओं में काम करता है और इस पर रोजाना एक अरब वीडियो भी साझा किए जाते हैं।
यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साल 2009 में लॉन्च किया गया था और साल 2014 में फेसबुक ने इसे 19 अरब डॉलर्स में खरीदा था। बताया जा रहा है कि अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए व्हॉट्सएप कथिततौर पर एक अन्य ऐप पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि यह ऐप बिजनेस इंटरप्राइजेज को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए यह ऐप एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज10 पर काम करेगा।
No comments: