Header Ads

Jio को टक्कर देने के लिए airtel और vodafone लाए धमाकेदार प्लान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

Jio को टक्कर देने के लिए airtel और vodafone लाए धमाकेदार प्लान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

रिलायंस जियो का धन धना धन ऑफर अब खत्म हो चुका है। अब यूजर्स को कोई भी प्लान लेने पर अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलेगी। जियो के इन प्लान्स को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन दोनो अपने-अपने धमाकेदार प्लान लेकर आए हैं। जहां एयरटेल रोज 3 जीबी डेटा देने का वादा कर रहा है वहीं वोडाफोन 70 जीबी 4जी डेटा देगा।
जियो
जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही के लिए नए प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। रिलायंस जियो के प्लान 19 रुपये से शुरू होकर 9999 रुपये तक उपलब्ध है। वहीं, जियो पोस्टपेड प्लान्स 309 रुपये से शुरू होकर 999 रुपये तक उपलब्ध हैं। इसके 309 रुपए के प्लान में यूजर को 56 जीबी 4जी डेटा और 1 जीबी 4जी डेटा रोज मिलेगा।
एयरटेल भी पीछे नहीं, 799 रुपये का है प्लान

जियो को प्रतिस्पर्धा देने के लिए एयरटेल शुरू से ही नए-नए प्लान्स और ऑफर लाता रहा है। एयरटेल का यह डाटा पैक सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है। एयरटेल खासतौर से वॉल्यूम डाटा यूजर्स को ध्यान में रखकर 799 रुपये का प्लान लेकर आया है। 799 रुपये के इस प्लान के अंतर्गत प्रति दिन 3GB 2G/3G/4G डाटा दिया जाएगा। इसी के साथ इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी सम्मिलित है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है।
वोडाफोन देगा 70 जीबी 4जी
इनके अलावा वोडाफोन ने नया प्लान लॉन्च किया है जो यूजर्स को 70 जीबी 4जी डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी देगा। 244 रुपए के इस प्लान में यूजर को 70 दिन तक के लिए 70 जीबी 4जी डेटा मिलेगा वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। हालांकि यह प्लान नए यूजर्स के लिए है।

No comments:

Powered by Blogger.