गर्मी में फोन हो जाते हैं स्लो और जल्दी खत्म होती है बैट्री, इन टिप्स को अपना सकते हैं आप -सौरभ कुमार श्रीवास्तव
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस खासतौर पर स्मार्टफोन ज्यादा गर्मी में धीमे काम करते हैं और उनकी बैट्री भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। कुछ मामलों में तो बैटरी में आग भी लग सकती है और फोन भी फट सकता है। अधिकांश स्मार्टफोन को गर्म मौसम में काम करने के लिहाज से बनाया जाता है।
मगर, कई बार सूरज की सीधी किरणों और मोबाइल प्रोसेसर पर लगातार चलने वाले ऐप, गेमिंग, वीडियो देखने से भी मोबाइल गर्म हो जाता है। दरअसल, जटिल प्रक्रियाओं के लिए फोन की चिप के आर्किटेक्चर के अंदर बहुत मूवमेंट की जरूरत होती है, जिससे गर्मी पैदा होती है।
खासतौर से यह तब और बढ़ जाता है जब फोन को चार्ज किया जा रहा हो। दरअसल, इस दौरान फोन में जाने वाली बिजली से रसायनों का मूवमेंट तेजी से होता है। रैपिड चार्जिंग या टर्बो चार्जिंग में यह काम और ज्यादा तेजी से होता है। यदि फोन ज्यादा गर्म हो जाता है, तो इसके कंपोनेंट्स क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, स्क्रीन टूट सकती है और बैट्री में आग भी लग सकती है, जिससे हैंडसेट में धमाका हो सकता है।
बचने के लिए यह करें
यदि आपके पास एंड्रॉइड फोन है, तो आप CPU कूलर जैसा कोई एप डाउनलोड कर सकते हैं, जो वैसा ही काम करता है। अपने फोन का उपयोग बहुत गर्म होने पर न करें और इसे गर्मी से बचाने की कोशिश करें। हो सके तो उसे प्लास्टिक या लेदर के कवर से बाहर निकाल दें। फोन हीटिंग को कम करने के लिए स्क्रीन को डिम करें या बैक ग्राउंड में चल रहे हैवी ऐप को बंद करें या एक्टिव बैटरी सेविंग मोड को बंद करें।
No comments: