Header Ads

भारत में मोबाइल पेमेंट लॉन्च करने वाला पहला मैसेजिंग ऐप बना हाइक | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

भारत में मोबाइल पेमेंट लॉन्च करने वाला पहला मैसेजिंग ऐप बना हाइक | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

भारतीय मैसेजिंग ऐप हाइक ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट वॉलेट लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही यह भारत का पहला मैसेजिंग ऐप है, जो पेमेंट वॉलेट भी बन गया है। हाइक के भारत में 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिसे दिसंबर 2012 में लॉन्च किया गया था।

लॉन्च के दौरान, हाइक मैसेंजर के संस्थापक और सीईओ केविन भारती मित्तल ने यूजर के एक्सपीरियंस को एक नए स्तर पर ले जाने के ब्रांड के लगातार प्रयासों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से हम अपने यूजर को एक नया अनुभव देने के लिए काम कर रहे हैं।

इस दौरान हमारे दिमाग में एक ही सवाल चल रहा था कि हम कैसी चीजें लाएं, जिससे यूजर हाइक को पसंद करे और उसे बेहतर बनाए। हाइक 5.0 को पेश करना उस दिशा में हमारा सबसे महत्वाकांक्षी कदम है।
बता दें कि हाल ही में इसकी निवेशक कंपनी टेन्सेंट होल्डिंग्स ने भी चीन में ऐसी ही सर्विस शुरू की थी। हाइक से 'वॉलेट टू वॉलेट' ट्रांसफर और बिल पेमेंट्स भी किए जा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स उनकी ऐप से दूसरे यूजर्स और बैंक अकाउंट्स में मनी ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह सर्विस यूपीआई (यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस) सिस्टम पर काम करेगी। माना जा रहा है कि व्हाट्सएप भी इस साल के आखिर तक पेमेंट फैसिलिटी शुरू कर सकता है। हाइक के चीफ एग्जीक्यूटिव केविन भारती मित्तल ने कहा कि वे टेन्सेंट की वीचैट से प्रेरित होकर यह सर्विस शुरू कर रहे हैं।
यूपीआई सिस्टम के जरिये मनी ट्रांसफर के लिए हाइक ने यस बैंक से पार्टनरशिप की है। भारती सॉफ्टबैंक, टेन्सेंट और टाइगर ग्लोबल इसमें 26 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुके हैं। यह जापान की सॉफ्टबैंक और भारती एंटरप्राइजेज का ज्वाइंट वेंचर है।

No comments:

Powered by Blogger.