Header Ads

FB के रिएक्शन आॅफ्शन में बैंगनी रंग का फूल, इस खास दिन के लिए पेश किया है - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

FB के रिएक्शन आॅफ्शन में बैंगनी रंग का फूल, इस खास दिन के लिए पेश किया है - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नए ईमोजी को पेश किया है। जब आप किसी पोस्ट को लाइक करते हैं तब इसके माउस ओवर आपको लव, वॉओ, हाहा, उदासी, गुस्से से भरे किसी एक विकल्प को चुनने का बोलता है। दरअसल, फेसबुक ने रिएक्शन ऑप्शन में बैंगनी रंग के फूल को पेश किया है।
यानी फेसबुक लाइक के विकल्पों में अब आपको एक बैंगनी रंग का फूल जोकि आपके थैंकफुल यानी सधन्यवाद का विकल्प भी मिल रहा है। लेकिन यह ईमोजी फेसबुक पर नया नहीं है।
फेसबुक ने इस ऑप्शन को पिछले साल मई में भी पेश किया था जिसकी जानकारी फेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट डेविड मार्कज ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके दी थी।
दरअसल, पिछले साल मदर्स डे के मौके पर फेसबुक ने इस फूल को कुछ इलाकों में टेस्ट किया था। हालांकि, मदर्स डे के बाद इस फूल को हटा लिया गया था, पर इस साल मदर्स डे के मौके पर इस फूल को लगभग हर जगह लॉन्च किया गया है। फेसबुक आपके मदर्स डे को खास बनाना चाहता है।

No comments:

Powered by Blogger.