यह है रियल लाइफ आयरन मैन जो सचमुच में शूट पहनकर हवा में उड़ता है - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
यह है रियल लाइफ आयरन मैन जो सचमुच में शूट पहनकर हवा में उड़ता है - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
यकीनन आप हॉलीवुड मूवी आयरन मैन को नहीं भूले होंगे। इस फिल्म के दर्शकों ने नायक को एक सूट पहनकर उड़ते हुए देखा होगा।
आप जानकर दंग रह जाएंगे ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने ऐसा सूट तैयार किया है जिसे पहनकर उड़ा जा सकता है। इसकी प्रेरणा उन्होंने आयरन मैन से ली है।
रिचर्ड ब्राउनिंग नाम के इस शख्स ने बकायदा उड़कर भी दिखाया और बताया कि यह सूट और अधिक ऊंचाई पर ले जा सकता है।
पेशे से इंजीनियर और रुचि से एथलीट रिचर्ड ने इस सूट के आविष्कार में लंबा समय गुज़ारा है। परीक्षण के दौरान वे कई बार ऊंचाई से नीचे गिर भी गए थे लेकिन उन्होंने हार न मानी और सफल होने की ठान रखी।
सबसे पहली बार वे 6 सेकंड तक उड़े तब उन्हें विश्वास आया था। इसके बाद उन्होंने बकायदा एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की जिसे ग्रेविटी नाम दिया गया।


No comments: