Header Ads

चीन ने बनाया स्पोकलेस झूला, टीवी के अलावा वाईफाई भी है मौजूद - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

पूर्वी चीन के शानडोंग प्रांत में एक अलग डिजाइन का फेरिस व्हील (गोलाकार झूला) बनकर तैयार हो गया है। यह दुनिया का पहला ऐसा झूला है जिसके बीचोबीच रॉड आदि का कोई सपोर्ट नहीं लगा है, सिर्फ ग्रिड का इस्तेमाल किया गया है। आम तौर पर ऐसे झूलों में सपोर्ट के लिए रॉड आदि लगाए जाते हैं।
यह झूला 1,771 फीट लंबी बाईलांग नदी पर एक ब्रिज के सहारे बनाया गया है। जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। "बाईलांग रिवर ब्रिज फेरिस व्हील" में 36 कार्ट लगे हैं जिसमें वाई-फाई व टीवी की भी सुविधा है। प्रत्येक कार्ट में 10 लोग बैठ सकेंगे। यह झूला 28 मिनट में एक चक्कर पूरा करेगा जिससे यात्री कार्ट से दिखने वाले नजारों को कैमरे में कैद कर सकेंगे।
यह है खास बात
-36 कार्ट लगे हैं, प्रत्येक में बैठ सकेंगे 10 यात्री
-28 मिनट में पूरा करेगा एक चक्कर
-4,600 टन स्टील का इस्तेमाल
-475 फीट ऊंचाई

No comments:

Powered by Blogger.