Header Ads

iPhone 8 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानिए कारण | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

 iPhone 8 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानिए कारण | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

आइफोन की 10वीं सालगिरह के मौके पर ऐपल सितंबर 2017 में एक नया आइफोन लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही थी। इस फोन का नाम आइफोन 8 या फिर आइफोन एक्‍स हो सकता है।
माना जा रहा है कि यदि ऐपल सितंबर में आइफोन को लॉन्‍च कर देती है तो भी इसकी शिपिंग में कई हफ्तों का समय लग जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि ऐपल बिलकुल नया आइफोन 7S और आइफोन 7S प्‍लस को लॉन्‍च कर सकती है। इस बार इन दोनों फोन्‍स को पारंपरिक स्‍क्रीन साइज यानी 4.7-इंच और 5.5-इंच में पेश किया जा सकता है। साथ ही 5.8-इंच स्‍क्रीन के साथ आइफोन 8 को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। इस फोन में OLED डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन होगी।
ऐपल विश्‍लेषक ब्रेन व्‍हाइट के अनुसार, आइफोन 8 को सितंबर में प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया जा सकता है। गौरतलब है कि ऐपल के नए आइफोन 8 को लेकर बाजार में पहले से ही अफवाहों का बाजार गर्म है। इस फोन में 3डी सेंसिंग तकनीक, रिएलिटी बेस्‍ड कैमरा और स्‍टेनलेस स्‍टील से बनी बॉडी होगी।
ऐसा माना जा रहा है कि 10वीं सालगिरह एडिशन आइफोन भी लॉन्‍च किया जाएगा, जिसकी कीमत 1,000 डॉलर हो सकती है।

No comments:

Powered by Blogger.