iPhone 8 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानिए कारण | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
iPhone 8 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानिए कारण | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
आइफोन की 10वीं सालगिरह के मौके पर ऐपल सितंबर 2017 में एक नया आइफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। इस फोन का नाम आइफोन 8 या फिर आइफोन एक्स हो सकता है।

ऐपल विश्लेषक ब्रेन व्हाइट के अनुसार, आइफोन 8 को सितंबर में प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया जा सकता है। गौरतलब है कि ऐपल के नए आइफोन 8 को लेकर बाजार में पहले से ही अफवाहों का बाजार गर्म है। इस फोन में 3डी सेंसिंग तकनीक, रिएलिटी बेस्ड कैमरा और स्टेनलेस स्टील से बनी बॉडी होगी।
ऐसा माना जा रहा है कि 10वीं सालगिरह एडिशन आइफोन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 1,000 डॉलर हो सकती है।
No comments: