समर सरप्राइज ऑफर के बाद रिलायंस जियो लाएगा शानदार प्लान्स | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
समर सरप्राइज ऑफर के बाद रिलायंस जियो लाएगा शानदार प्लान्स | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रिलांयस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ट्राई के सुझाव के बाद समर सरप्राइज ऑफर को वापस ले लिया है। कंपनी की वेबसाइट के होम पेज पर एक नई स्लाइड दी गई है, जिसमें लिखा गया है, “हम अपने टैरिफ प्लान को अपडेट कर रहे हैं और जल्द ही हम और भी आक्रामक प्लान्स की शुरुआत करेंगे”।
आपको बता दें कि जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी ने यूजर्स के लिए कई शानदार ऑफर लॉन्च किए हैं। टेलिकॉम ऑपेरटर्स की लगातार शिकायतों के बावजूद भी जिओ ने 7 महीने तक यूजर्स को फ्री इंटरनेट की सेवा मुहैया कराई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस बार कुछ नया लेकर आ सकती है।
पिछले हफ्ते ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने बताया कि, “हमने जियो के कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर की जांच की और यह पाया कि रेग्यूलेटरी के अनुसार यह सही नहीं है। इसलिए हमने जियो को यह सर्विस बंद करने का सुझाव दिया। ट्राई के सुझाव को मानते हुए कंपनी ने इस ऑफर को बंद कर दिया है।

No comments: