व्हाट्सऐप पर चल रहा पेटीएम बंद होने का मैसेज, जानिए क्या है सच | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
व्हाट्सऐप पर चल रहा पेटीएम बंद होने का मैसेज, जानिए क्या है सच | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल रही थी कि 15 जनवरी 2017 से पेटीएम अपनी सेवाएं बंद कर रहा है। इस मैसेज में कहा गया कि यदि आपके पेटीएम वॉलेट में पैसे हैं तो 15 जनवरी 2017 से पहले या तो इन्हें उपयोग में लें या फिर इन्हें बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें।
भ्रांति फैलाने वाले इस मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि पेटीएम जल्द ही एक बैंक में परिवर्तित हो रहा है। इसके बाद आप पेटीएम वॉलेट मनी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मगर इस मामले में अब कंपनी की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसके मुताबिक यह संदेश गलत है। सभी को धीरज बनाए रखने की जरूरत है। सभी का पैसा सुरक्षित रहेगा। इसे न ब्लॉक किया जाएगा और न ट्रांसफर।
डिजीटल वॉलेट सर्विस ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस मिलने के बाद पेमेंट्स बैंक के रूप में परिवर्तित हो जाएंगे। ऐसा होने के बाद यूजर के अकाउंट की ऑनरशिप स्वतः ही नई कंपनी पेटीएम पेमेन्ट्स बैंक लिमिटेड में स्थानांतरित हो जाएगी। हालांकि यह कस्टमर्स पर ही निर्भर होगा कि वो इसका हिस्सा बनें या नहीं।
पेटीएम की ओर से जारी किया गया स्पष्टीकरण।
हमारे नए ब्लॉग की जानकारी के लिए अपना ईमेल आईडी दर्ज कर के डायरेक्ट आप नए ब्लॉग की जानकारी प् सकते है |
No comments: