Header Ads

ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शंस से डरते हैं तो अपनाएं ये तरीके | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शंस से डरते हैं तो अपनाएं ये तरीके | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

आज भी देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन नहीं करते हैं। उनमें डर और हिचक दोनों ही होते हैं। ऐसे लोगों की संख्‍या भी काफी ज्‍यादा है, जो कार्ड के जरिए भुगतान नहीं करते हैं।
नोटबंदी से ठीक पहले खबर आई थी कि देश के लाखों एटीएम का डाटा हैक हो गया था। इस तरह की घटनाओं के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शंस की ओर जाने वालों का मनोबल टूटता है।
लेकिन एटीएम का डाटा हैक होना या चोरी होना जैसी घटनाओं से हतोत्‍साहित होने की आवश्‍यकता नहीं है। इनसे निपटने के लिए सरकार तकनीकी स्‍तर पर हर संभव काम कर रही है। यह भी सच है कि इलेक्‍ट्रॉनिक पेमेंट प्रणाली में आपकी नगदी तो सुरक्षित रहती ही है साथ ही आपको खुल्‍ले पैसे देने का झंझट भी नहीं रहता है।
ऐसे काम के लिए डिजिटल वॉलेट सबसे बेहतर विकल्‍प है क्‍योंकि यह आरबीआई द्वारा सीधे रेगुलेट होते हैं और इनमें लोड किया गया कैश आरबीआई के प्रीपेड इंस्‍ट्रूमेंट्स के जरिए जाता है।
ऐसे लोग जिन्‍होंने कभी भी नेट-बैंकिंग या कार्ड पेमेंट नहीं किया है, वो भी डिजिटल पेमेंट ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर एक एम-वॉलेट इंस्‍टॉल करना होगा तथा उसमें कुछ कैश लोड करना होगा।
अब इस मोबाइल वॉलेट से आप उन दुकानदारों को भुगतान कर सकते हैं, जिनका वॉलेट कंपनी के साथ टाइअप है। इस वॉलेट से आप ऑटो ड्राइवर, कैब राइड और छोट-मोटे भुगतान भी आसानी से कर सकते हैं।
इलेक्‍ट्रॉनिक पेमेंट का सबसे बड़ा फायदा बिल भुगतान में मिलता है। मौजूदा समय में यूटिलिटी बिल्‍स के भुगतान के लिए लाइन में खड़ा होना समझदारी भरा कदम नहीं माना जाता है।
कई मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने देश की अधिकांश बिजली सप्‍लाई करने वाली कंपनियों से टाइअप कर लिया है। इससे आप बगैर लाइन में खड़े हुए और बगैर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग हुए ही अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।
जो लोग डेबिट कार्ड से पेमेंट करने में हिचकते हैं उनके लिए प्रीपेड कार्ड जैसे विकल्‍प मौजूद हैं। जिन्‍हें आप अपनी सुविधानुसार रकम से लोड करके उपयोग कर सकते हैं। इसमें न तो आपके खाते की जानकारी लीक होगी न ही कार्ड हैक होगा। कई सरकारी और प्राइवेट बैंक इस तरह के कार्ड जारी करते हैं।
तो इन तरीकों से आप बिना डरे और बिना किसी हिचक के कैशलेस तरीके से भुगतान कर सकते हैं।

No comments:

Powered by Blogger.