गूगल ने लाॅन्च की फूड डिलीवरी और होम सर्विस ऐप, केवल भारत में उपलब्ध | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
गूगल ने लाॅन्च की फूड डिलीवरी और होम सर्विस ऐप, केवल भारत में उपलब्ध | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
गूगल ने प्लेस्टोर पर एक यूटीलिटी ऐप Areo लाॅन्च किया है और यह अभी केवल भारत में ही उपलब्ध है, विशेषकर अभी मुंबई और बेंगलुरु में। यह ऐप एंड्राइड स्मार्टफोन के जरिए खरीदार और विक्रेता के बीच इंटरफेस है।
Areo एक लोकल सर्विसेज ऐप्लिकेशन है जिससे आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं, बिल्स पे कर सकते हैं, ब्यूटिशन से लेकर इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर को भी बुला सकते हैं। यानी कि गूगल एरियो ऐप दरअसल कई अलग-अलग सर्विसेज देता है जैसे फूड डिलिवरी सेक्शन में आप फासोस, फ्रेशमेनू और बाॅक्स8 में से किसी की सर्विस चुन सकते हैं। ब्यूटी और रिपेयर्स जैसी कैटिगरी के लिए अर्बनक्लेप मेन सर्विस प्रोवाइडर है। यहां टाइम स्लॉट का ऑप्शन दिया जाएगा जिसके मुताबिक आप शेड्यूल करा सकते हैं। इस एप पर कार्ड, नेटबैंकिंग या कैश ऑन डिलिवरी सेवा से भुगतान किया जा सकता है।
10 देश जहां इंडियन लाइसेंस के साथ ले सकते हैं ड्राइव का मजा
एक तरह से गूगल एरियो अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत को खत्म कर देता है।
No comments: