Header Ads

एयरटेल ने लॉन्‍च किया हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स, अब बनाइए अपने टीवी को स्मार्ट | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

 एयरटेल ने लॉन्‍च किया हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स, अब बनाइए अपने टीवी को स्मार्ट | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
 
भारती एयरटेल के डीटीएच डिवीजन ने एयरटेल डिजिटल टीवी लॉन्‍च किया है। यह एंड्रायड आधारित सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) है, जिससे यूजर्स इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट को अपने टेलीविजन सेट पर देखने के अलावा नियमित सैटेलाइट चैनलों को भी देख सकेंगे।
यह सेट टॉप बॉक्‍स दो कीमतों पर उपलबध है। पहली कीमत 4,999 रुपए है। इसमें एसटीबी में पहले से मूवी ऐप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब से सामग्री के लिए सपोर्ट कास्टिंग इंस्‍टॉल रहेगी। इसके अलावा यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप्‍लीकेशन भी डाउनलोड कर सकेंगे और टीवी पर गेम्स भी खेल सकेंगे।
दूसरी कीमत 7,999 रुपए है। इसमें एयरटेल डीटीएच पर एक साल तक 500 चैनल देखने की सुविधा मिलेगी। मौजूदा ग्राहक इसे 3,999 रुपए में भी ले सकते हैं। इसमें एक महीने के लिए एयरटेल डीटीएच चैनलों की सुविधा मिलेगी।
एसटीबी विशिष्ट रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। शुरुआत में यह देश के शीर्ष 20 शहरों के उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा।

No comments:

Powered by Blogger.