Header Ads

फ्लिपकार्ट से मंगाया सामान लौटाने पर वीजा डेबिट कार्ड यूजर्स को तुरंत वापस आएगा पैसा | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

फ्लिपकार्ट से मंगाया सामान लौटाने पर वीजा डेबिट कार्ड यूजर्स को तुरंत वापस आएगा पैसा | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने वीजा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाला यूजर्स के लिए इंस्टैंट रिफंड की सुविधा पेश की है।

वीजा के भारत और साउथ एशिया के ग्रुप कंट्री मैनेजर टीआर रामाचंद्रन ने कहा, “ऑनलाइन मार्केटप्लेस और प्रमुख डेबिट कार्ड ब्रांड ने प्रोसेस को ठीक से चलाने और ग्राहक को बिना किसी परेशानी के शॉपिंग करने के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए यह सर्विस शुरू की है।
हमें पूरा विश्वास है कि इंस्टैंट रिफंड सॉल्यूशन भारत के ई-कॉमर्स उद्योग में एक महत्वपूर्ण विभेदक है। यह ग्राहक के विश्वास को कंपनी की तरफ बढ़ा देगा।
इस सेवा के तहत फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक, जो वीजा डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, उनके अकाउंट में तुरंत रिफंड क्रेडिट किया जाएगा। जबकि दूसरे अकाउंट्स में रिफंड के लिए 2 से 7 दिन का समय लगता है।
उदाहरण के तौर पर: अगर आपने फ्लिपकार्ट से वीजा डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर कुछ सामान खरीदा है और पसंद न आने के चलते उसे वापस कर दिया है, तो आपके अकाउंट में तत्काल प्रभाव से रिफंड क्रेडिट कर दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, “वीजा के साथ हमारी साझेदारी हमारे ग्राहकों की ऑनलाइन शॉपिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए है”।
इस सर्विस में एसबीआई, आईसीआईसीआई, स्टैंडर्ड चार्टेड, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फैडेरल बैंक, आईडीबीआई बैंक और साउथ इंडिया बैंक के वीजा डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

No comments:

Powered by Blogger.