Header Ads

जियो को टक्‍कर देने आइडिया ने लॉन्‍च किया 100 रुपए में 10 जीबी डेटा का प्‍लान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

जियो को टक्‍कर देने आइडिया ने लॉन्‍च किया 100 रुपए में 10 जीबी डेटा का प्‍लान - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
आइडिया सेलुलर ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ खास प्लान्स पेश किए हैं। इन प्‍लान्‍स के तहत 3 जीबी 3जी/4जी डाटा फ्री दिया जा रहा है। 999 रुपए के प्लान में 4जी हैंडसेट यूजर्स को 8 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 3जी/2जी यूजर्स को 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। अगर यूजर नए 4जी हैंडसेट में अपग्रेड हो रहे हैं, तो उन्हें 3 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इसका मतलब यूजर्स को 12 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर 31 दिसंबर 2017 तक वैध होगा।
जैकपॉट ऑफर के तहत आइडिया पोस्टपेड यूजर्स को 100 रुपए में 10 जीबी डेटा दे रहा है। इस ऑफर को My Idea App के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। यह प्लान पहले 3 महीने के लिए वैध होगा।
इस ऑफर के तहत यूजर्स को पहले 3 महीने न्यूनतम 1 जीबी से लेकर 10 जीबी के जैकपॉट तक डाटा मिलेगा। यह प्लान आइडिया ने रिलायंस जियो के प्लान्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
इस प्लान पर भी मिलेगा फ्री डाटा
वहीं 499 रुपए के प्लान में 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 3जी/4जी यूजर्स को 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। अगर यूजर नए 4जी हैंडसेट में अपग्रेड हो रहे हैं, तो उन्हें 3 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इसका मतलब यूजर्स को 12 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर 31 दिसंबर 2017 तक वैध होगा।
दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, रोमिंग में फ्री इनकमिंग कॉल, 3000 एसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही मूवीज और म्यूजिक ऐप्‍स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा जो यूजर्स 999 रुपए वाला प्लान लेंगे, उन्हें रोमिंग में फ्री आउटगोइंग कॉल की भी सुविधा मिलेगी।

No comments:

Powered by Blogger.