Header Ads

अब Facebook करेगा वाई-फाई खोजने में मदद - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

अब Facebook करेगा वाई-फाई खोजने में मदद - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

अब फेसबुक अपने यूजर्स को आसपास के वाई-फाई हॉटस्पॉट की खोज करने में भी मदद करेगा। फेसबुक ने पिछले साल 'फाइंड वाई-फाई' के नाम से फीचर लांच किया था।
उस समय इसे केवल आइओएस यूजर्स के लिए और कुछ देशों में ही लांच किया गया था।
फेसबुक के इंजीनियरिग डायरेक्टर एलेक्स हिमेल ने कहा, 'हम पूरी दुनिया में आइओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फाइंड वाई-फाई का विकल्प खोलने जा रहे हैं।
यह ऐसे यूजर्स के लिए मददगार होगा, जिनके पास सेल्युलर डाटा कम हो।'
इसके इस्तेमाल के लिए फेसबुक एप पर 'मोर' टैब में 'फाइंड वाई-फाई' का विकल्प मिलेगा।
स्पैम और फेक न्यूज पर लगेगी लगाम
फेसबुक ने झूठी खबरों और गलत पोस्ट से निपटने के लिए नया अपडेट जारी किया है।

नए अपडेट में ऐसा एल्गोरिदम लगाया गया है, जिससे आपकी न्यूज फीड में बेकार पोस्ट कम से कम दिखेंगीं।
फेसबुक में न्यूज फीड वाइस प्रेसीडेंट एडम मोसेरी ने कहा, 'हम हमेशा से न्यूज फीड में लोगों को बेहतर अनुभव देने का प्रयास करते हैं। नया अपडेट इस अनुभव को और अच्छा करेगा।'

No comments:

Powered by Blogger.