अब आ रहा 500 रुपए का 4जी फीचर फोन, जानें खास बातें - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
अब आ रहा 500 रुपए का 4जी फीचर फोन, जानें खास बातें - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रिलायंस जियो एक बार फिर धमाका करने जा रही है। खबर है कि कंपनी अपना 4G VoLTE फीचर फोन इसी महीने लांच कर देगी। सबसे खास बात है इस फीचर फोन की कीमत। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत महज 500 रुपए रहेगी। ऐसा होता है तो भारत के मोबाइल मार्केट में एक बार फिर भूचाल आ जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्री की सालाना आम बैठक होना है। उसी दौरान इस फोन को लांच किया जा सकता है। इसी मौके पर रिलायंस जियो अपने नए टैरिफ प्लान का ऐलान भी करेगी। इससे पहले मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने 11 अप्रैल को धना धन धन ऑफर की घोषणा की थी जो अब खत्म होने जा रहा है।
कंपनी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कंपनी बेहद सस्ता फीचर फोन देकर 2जी सेवा का लाभ उठा रहे ग्राहकों को सीधे 4जी सेवा उपलब्ध कराएगी। रिलायंस जिओ इस एक फीचर फोन पर करीब 975 रुपए तक की छूट दे रही है।
बन रहे दो करोड़ फीचर फोन
- खबर है कि रिलायंस जियो ने ऐसे करीब दो करोड़ फीचर फोन का ऑर्डर दिया है। जुलाई में इन फोन की पहली खेप मिल जाएगी।
- इस तरह रिलायंस जियो की नजर अब भारत के करोड़ों ऐसे यूजर्स हैं, जो महंगे स्मार्टफोन के चलते 2जी सेवा का ही उपयोग कर रहे हैं।
- जियो के फीचर फोन आने से स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स की संख्या में कमी आने की उम्मीद है।
- इससे पहले रिलायंस जियो के पहले 4जी फीचर फोन की पहली फोटो सामने आई थी। इसमें MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music की शॉटकर्ट कीज दी हुईं हैं। फोन में टी9 कीपैड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें टॉर्चलाइट भी दी हुई है।

No comments: