आखिरकार बंद हुआ Google Talk, जानें इसकी बड़ी वजह - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
आखिरकार बंद हुआ Google Talk, जानें इसकी बड़ी वजह - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
आखिरकार गूगल ने अपना Google Talk बंद कर ही दिया, लेकिन गूगल टॉक के बंद होने के बाद हैंगआउट्स के साथ मिलाने की भी खबरें आ रही थी। चूंकि अब गूगल टॉक बंद हो गया है तो ऐसे में यूजर्स केवल हैंगआउट्स का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। वैसे गूगल के पास अपने कई और भी मैसेजिंग एप्स ऑप्शन के तौर पर मौजूद हैं।
जो यूजर्स गूगल टॉक इस्तेमाल कर रहे थे वो अगर चाहें तो हैंगआउट्स की सैटिंग्स में जाकर गूगल टॉक के जैसे दिखने और वैसे ही इस्तेमाल का आनंद उठा सकते हैं। वैसे गूगल का दावा है कि हैंगआउट्स भी एक ऐसी एप है जो गूगल टॉक से ज्यादा एडवांस्ड है और इसमें ग्रुप वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी हैं।
इसके अलावा हैंगआउट्स में Hangouts Meet और Hangouts Chat आदि फीचर्स भी हैं। वैसे हैंगआउट्स में इस समय गूगल टॉक से ज्यादा फीचर्स हैं इसलिए कंपनी ने इसे बंद करने का फैंसला लिया। हैंगआउट्स के अलावा गूगल ने पिछले साल गूगल ऐलो और डुओ एप को भी लॉन्च किया है।
No comments: