Header Ads

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, धरती से टकरा सकता है एस्ट्रॉइड - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

 वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, धरती से टकरा सकता है एस्ट्रॉइड - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
दुनिया को धरती की ओर आने वाले एस्ट्रॉइड के टकराने के बारे में हमेशा तैयार रहना चाहिए। आयरलैंड के बेलफास्ट में क्वीन्स यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट ने यह चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दुनिया को एक एस्ट्रॉइट के धरती से टकराने की घटना के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए। यह सिर्फ समय का फेर है कि वह घरती पर कब गिरेगा, लेकिन यह पक्का है कि यह घटना जरूर होगी।
यह जानकारी एलन फिट्जसिमन्स ने दी। वह 'एस्ट्रॉयड-डे' के खतरे को हाईलाइट कर रहे थे। यह वैश्विक घटना 30 जून 1908 में हुई थी। तब एक छोटा एस्ट्रॉइड सर्बिया के तुंगुस्का में गिरा था। इससे वहां के 800 स्क्वायर मील का इलाका तहस-नहस हो गया था। आज की दुनिया में यदि इसी तरह की कोई घटना होती है, तो इससे कोई बड़ा शहर पूरी तरह बर्बाद हो सकता है। वहीं एक बड़ा एस्ट्रॉइट और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।


यहां यह जानना बेहद अहम है कि वैज्ञानिक और इंजीनियर नियर-अर्थ एस्ट्रॉइड यानी धरती के पास घूमने वाले कई एस्ट्रॉइड के बारे में जानकारी रखते हैं और उनसे पैदा होने के खतरों के बारे में बताते रहते हैं। फिलहाल करीब 18 सौ से अधिक खतरनाक एस्ट्रॉइड का अभी तक पता लगा लिया गया है और उम्मीद है कि अभी ऐसे ही कई अन्य खतरनाक वस्तुओं के बारे में पता लगाया जाना बाकी है।
एस्ट्रोनॉमर्स लगभग हर रोज एस्ट्रॉइड का पता लगाते रहते हैं, लेकिन उनमें से कई नुकसानदेह नहीं होते हैं। हालांकि, सर्बिया की घटना कभी भी हमको चौंका सकती है। हम बड़े एस्ट्रॉइड का पता लगाने में पहले से कहीं अधिक सक्षम है, लेकिन अगर हम उनका सामना करने के लिए पहले से तैयार नहीं हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं होगा। लक्जमबर्ग में 30 जून को होने वाली एस्ट्रोनॉट्स और एक्सपर्ट के डिस्कशन और प्रजेंटेशन में शिरकत करेंगे, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

No comments:

Powered by Blogger.