Header Ads

किसी भी फॉर्मेट की फाइल जल्द ही कर सकेंगे व्हॉट्सएप पर शेयर -सौरभ कुमार श्रीवास्तव

लोकप्रिय मैसेजिंग व्हॉट्सएप यूजर्स के अनुभव को और बेहतर करने के लिए नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हॉट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ हर तरह के फॉर्मेंट की फाइल शेयर कर सकेंगे। इसे ग्रुप में भी सेंड किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि यह व्हॉट्सएप में बड़ा बदलाव होगा।
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स पीडीएफ, वर्ड, स्प्रेडशीट्स और स्लाइड्स जैसी फाइल को ग्रुप्स और अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर पाएंगे। फिलहाल व्हॉट्सएप इस फीचर का टेस्ट कर रहा है। इसे कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
whatsapp image 24 06 2017
अभी व्हॉट्सएप के iOS वर्जन पर 128 एमबी, एंड्रायड वर्जन पर 100 एमबी और व्हॉट्सएप वेब पर 64 एमबी तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं। गौरतलब है कि यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी व्हॉट्सएप पर पीडीएफ और डॉक फाइलें सेंड कर सकते हैं। अब SendAnyFile ऐप के जरिए किसी भी फॉर्मेट की फाइल को भेजा जा सकेगा। यह एप Android पर उपलब्ध है।
इन तरीकों से कर सकते हैं फाइल सेंड

1. पहला तरीका यह है कि आप फाइनल मैनेजर पर जाएं। यहां से अपनी फाइल को SendAnyFile पर सेंड करें। यह एप फाइल को प्रोसेस करेगा और फिर आप व्हॉट्सएप पर किसी को भी भेज सकते हैं।
2. दूसरा तरीका यह है कि ‘SendAnyFile’ पर जाकर उस फाइल को चुना जाए, जिसे प्रोसेस करना है। फाइल .doc के रूप में लिस्टेड हो जाएगी, जिसे व्हाट्सएप पर भेजा जा सकेगा।
ऐसे देख सकेंगे फाइल
यदि आपको किसी ने SendAnyFile ऐप का उपयोग कर फाइल भेजी है, तो आप इस ऐप के जरिए फाइल ओपन कर सकते हैं। फाइल एसडी कार्ड फोल्डर में सेव हो जाएगी।
SendAnyFile ऐप बनाने वालों का दावा है कि इसका उपयोग कर यूजर सभी इमेज फॉर्मेट के अलावा .zip, .rar, .avi फाइलें भी भेज सकेंगे। इस ऐप का इस्तेमाल फेसबुक मैसेंजर, हाइक और अन्य चैटिंग ऐप में भी किया जा सकता है।

No comments:

Powered by Blogger.