Header Ads

वायरस अटैक से बचाने के लिए नया सॉफ्टवेयर पेश करेगा माइक्रोसॉफ्ट - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही आपके कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए एक सॉफ्टवेयर लाने वाली है। कंपनी एक मालवेयर फ्री ब्राउजर तैयार कर रही है, जो आपके पीसी को वायरस के अटैक से बचाएगा। खबर है कि कंपनी अभी इस सॉफ्टवेयर पर टेस्टिंग कर रही है। यह सॉफ्टवेयर कंपनी अपने पहले से मौजूद ब्राउजर एज में उपलब्ध कराएगी।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा काम: 
कहा जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को विंडोज डिफेंडर एप्लिकेशन गार्ड के नाम से लॉन्च करेगी। कंपनी इसे Windows 10 इनसाइडर में शामिल करेगी। इस फीचर को कंपनी अपने पिछले ब्राउजर एज में देगी।
ऐसे करेगा काम: 
यह फीचर ब्राउजर के अंदर ही एक वर्चुअल पीसी क्रिएट करता है, जिससे ये ब्राउजर को कम्प्यूटर से अलग कर सके। यह वर्चुअल मशीन एज ब्राउजर को कंप्यूटर के स्टोरेज और बाकी सभी एप्स से अलग रखता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चत भी करता है कि कोई भी मालवेयर या वायरस कंप्यूटर को अफेक्ट तो नहीं कर रहा है।

खबर के मुताबिक यह सॉफ्टवेयर अपक सिस्टम को सुरक्षित तो रखेगा लेकिन इसके इस्तेमाल से यह भी हो सकता है कि आपका कंप्यूटर स्लो काम करने लगे। आपके सिस्टम का विंडोज बंद होते ही यह आपके कंप्यूटर के कुकीज को डिलीट भी कर देगा। इस सर्विस का उपयोग अगर आप माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस सर्विस इंटरप्राइज के मेंबर हैं तो कर सकते हैं।

No comments:

Powered by Blogger.