Header Ads

फेसबुक ने मैसेंजर के लिए लॉन्‍च किया इंस्टेंट गेमिंग फीचर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

फेसबुक के इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप मेसेंजर में एक नया फीचर अपडेट आया है। फेसबुक ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी अपने मेसेंजर ऐप में इंस्टेंट गेम्स फीचर को जारी कर रही है।
इस फीचर को अब पूरी दुनिया भर के यूजर प्रयोग कर सकते है। इस फीचर की टेस्टिंग पिछले साल से चल रही थी, जिसके तहत यह फीचर कुछ ही यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था। आपको बता दें कि इस फीचर को पहली बार फेसबुक F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया था।

कौन से गेम होंगे शामिल?
कंपनी के मुताबिक, 'कई नए गेमप्ले फीचर इंस्टेंट गेम्स में जोड़े गए हैं। यह फीचर टर्न आधारित गेमप्ले, लीडरबोर्ड, टूर्नामेंट और कस्टमाइज़्ड मैसेज हैं।

कंपनी ने पोस्ट में कहा, "गेम बॉट खिलाड़ियों की रुचि गेम में बनाए रखने के लिए नए गेम विकल्प के बारे में बताएगा और लीडरबोर्ड के जरिए प्रतियोगिता को भी रोचक बनाने की कोशिश रहेगी।"
फेसबुक का कहना है कि "मैसेंजर पर अब से 50 गेम्स उपलब्ध होंगे, और हफ्ते दर हफ्ते और भी गेम्स को जोड़ा जाएगा।"
कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है जिंगा का गेम वर्ड्स विथ फ्रेंड्स गेमप्ले फीचर सपोर्ट पाने वाला पहला गेम होगा। यह गेमिंग ऐप दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है जो अब मैसेंजर में मिलेगा। नए गेम्स एंड्रायड और iOS डिवाइसेज के लिए आने वाले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होंगे।

No comments:

Powered by Blogger.