Header Ads

विंडोज 10 में क्या है खास?

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 का प्रीव्‍यू वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। इसमें यूजर्स के लिए कई नई सुविधाएं हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर...।
विंडोज 10 की सबसे बड़ी बात यह है कि पुराने यूजर्स को विंडोज 10 का अपडेट फ्री में मिलेगा। इसमें कई नए ऐप्स भी इन-बिल्ट होंगे। यह सुविधा डेस्कटॉप और मोबाइल विंडोज ऑपरेटिंग यूजर्स दोनों को दी जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि सॉफ्टवेयर फ्री करने से 10 लाख से ज्यादा डेस्कटॉप विंडोज यूजर्स अन्य डिवाइस पर भी विंडोज का यूज करेंगे।

यहां सबसे बड़ी बात स्मार्टफोन पर विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने को लेकर है। विंडोज 10 के साथ डेस्कटॉप और स्मार्टफोन यूजर्स को कई नए ऐप्स की सुविधाएं मिलेंगी।
ये ऐसे यूनिवर्सल ऐप्स होंगे, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हर तरह के डिवाइस के लिए डिजाइन किए गए हैं। विंडोज 10 इंस्टॉल करने के साथ उनका प्री-वर्जन अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा। आइए, जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रमुख ऐप्स के बारे में...।
एमएस ऑफिस
विंडोज 10 इंस्टॉल करने पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप यूज करने की सुविधा मिलेगी। स्मार्टफोन और छोटी स्क्रीन वाले डिवाइसेज में एमएस ऑफिस का प्री वर्जन इंस्टॉल हो जाएगा। यह वर्जन स्मार्टफोन में भी डेस्कटॉप वर्जन की तरह ही काम करेगा। इसका फ्रैंडली आउटलुक टच कंट्रोल इशारों को समझकर सपोर्ट करेगा।
वन ड्राइव

इसमें वन ड्राइव का प्री वर्जन भी इंस्टॉल होगा। इसके इस्तेमाल से किसी और डिवाइस के साथ डॉक्यूमेंट्स और नोट्स आसानी से सिंक और शेयर किए जा सकेंगे। फिलहाल ऐसे फंक्शंस स्टाइलस सपोर्टेड सर्फेस स्टाइल टैबलेट में प्राथमिकता से दिए जाएंगे।
नए फोटो ऐप
विंडोज 10 ओएस में एक नया फोटो ऐप भी इंस्टॉल होगा। इस ऐप की मदद से अन्य डिवाइसेज के साथ फोटो आसानी से सिंक किए जा सकेंगे। यह 'रेड आई" रीड्यूस करने जैसे कई करेक्शन ऑटोमेटिकली करेगा। इसमें यूजर्स इमेज को वॉलपेपर के रूप में सेव कर सकेंगे। इसमें सामान्य वॉलपेपर रहेगा, विंडोज 8.1 के इनवर्टेड बैकग्राउंड वॉलपेपर की तरह नहीं। इस ऐप का साइन आपके मोबाइल स्क्रीन के टॉप पर हमेशा दिखता रहेगा।
क्लाउड सेंट्रिक ओवरहॉलिंग
बिल्ट-इन मैप्स, जैसे मैप मैसेज, म्यूजिक और वीडियोज की एक साथ ओवरहॉलिंग की जा सकेगी। उदाहरण के तौर पर, कुछ लोग सभी गाने एक साथ रखते हैं। लेकिन अगर वे कुछ गानों का प्लेलिस्ट क्रिएट करने के साथ इसे दूसरे डिवाइस से सिंक करना चाहते हैं, तो इसे एक साथ कर सकेंगे।
कोर्टाना और स्काइप भी
आपका समय बचाने के लिए विंडोज 10 में कोर्टाना वर्चुअल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है। कोर्टाना अभी विंडोज 8.1 युक्‍त स्‍मार्टफोन के यूजर्स को उपलब है। विंडोज 10 के डेस्कटॉप और मोबाइल 

No comments:

Powered by Blogger.