Header Ads

युवाओं में बाहुबली बनने की होड़, लड़कियां भी बनवा रही ऐसे टैटू - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

युवाओं में बाहुबली बनने की होड़, लड़कियां भी बनवा रही ऐसे टैटू - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
बाहुबली फिल्म को रिलीज हुए दो सप्ताह ही बीते हैं और ऐसे में शहर के युवाओं में फिल्म के साथ दूसरी चीजों का भी क्रेज बढ़ गया है।
इन दिनों युवाओं द्वारा अपने शरीर में बाहुबली तथा उसमें दिखाए गए बुल का टैटू बनवाने का चलन बढ़ गया है। इसके साथ ही शिवाय की लाइव थ्रीडी तस्वीरें भी युवाओं के शरीर में उभरने लगी हैं।
टैटू बनाने में नई तकनीक के रूप में थ्रीडी तकनीक आई है। इस तकनीक में टैटू बनवाने पर आपके शरीर में वह टैटू पूरी तरह से उभरने लगता है और आपको काफी आकर्षक बनाता है।
इसका शुल्क भी 10 हजार रुपए तक लगता है। इस प्रकार से थ्रीडी टैटू बनवाने का चलन भी युवाओं में काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। राजधानी के युवाओं में इन दिनों टैटू का चलन काफी जोर पकड़ लिया है।
टैटू बनाने वाले कारोबारी रजत नायक ने बताया कि वैसे टैटू बनाने का चलन इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, लेकिन कोई नई फिल्म आने या मार्केट में कोई नई चीज आने पर उसका चलन बढ़ जाता है।
जैसे इन दिनों हो रहा है। पिछले साल आई शिवाय के टैटू के बाद इन दिनों बाहुबली और बुल के टैटू ने जोर पकड़ा है।
500 से 2000 शुल्क
इस तरह के टैटू बनवाने का शुल्क 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक है। युवाओं द्वारा अपनी पसंद के अनुसार टैटू विशेषज्ञों से ये बनवाए जाते हैं तथा बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में टैटू बनवाते आसानी से मिल जाते हैं।
माता-पिता के नाम गुदवाने का भी शौक
फिल्मों के लोकप्रिय किरदारों के साथ ही युवाओं में इन दिनों अपने माता-पिता के नाम भी अपने शरीर में गुदवाने का चलन है। टैटू गोदने वाले कारोबारी कहते है माता-पिता के साथ ही लोग अपने प्रिय का भी नाम लिखवाते हैं। इनके साथ ही अपने हाथों में या शरीर में कोई कलाकृति या कोई आकर्षक टैटू भी बनवाए जाते हैं, जिनसे युवा काफी आकर्षक भी लगते हैं।
इनमें बढ़ा है चलन
टीएनजर्स के साथ ही इन दिनों शरीर में टैटू बनवाने का चलन कामकाजी लोगों में भी थोड़ा बढ़ने लगा है। कामकाजी लोग भी अपने शरीर में इस प्रकार के टैटू बनवाना काफी पसंद करने लगे है। लोगों का यह मानना हो गया है कि टैटू बनवाने से शरीर तो आकर्षक लगता ही है साथ ही आपकी भावनाएं भी प्रदर्शित हो जाती है कि आप किस तरह के विचारधारा के हैं।

No comments:

Powered by Blogger.