iPhone SE, iPhone RED और iPhone 7 भारत में मिलेंगे इस कीमत पर | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
iPhone SE, iPhone RED और iPhone 7 भारत में मिलेंगे इस कीमत पर | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल ने आइफोन 7 और 7 प्लस को रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन है। इस फोन की प्री-बुकिंग्स 24 मार्च से शुरु हो गई है।
हालांकि, भारतीय ग्राहकों को इसके लिए अप्रैल तक इंतजार करना होगा। खबरों के मुताबिक, इस फोन की बिक्री से होने वाले फायदे का एक शेयर RED संस्थान को दिया जाएगा।
यह एड्स के रोकथाम और रिसर्च से जुड़ा संस्थान है। यह रेड वेरिएंट केवल 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा।
आइफोन 7 के रेड लिमिटेड एडिशन 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर यानि करीब 49,000 रुपये होगी। वहीं, आइफोन 7 रेड लिमिटेड एडिशन का 256 जीबी वेरिएंट 849 डॉलर यानि करीब 55,000 रुपये होगी।
अगर आइफोन 7 प्लस की बात करें तो 128 जीबी वाला वेरिएंट 869 डॉलर यानि करीब 56,000 रुपये का होगा। वहीं, 256 जीबी वेरिएंट 969 डॉलर यानि करीब 63,000 रुपये का होगा। हालांकि, भारत में इनकी कीमत उपरोक्त कीमत से थोड़ी ज्यादा होगी।
इसके साथ ही आइफोन एसई की स्टोरेज को बढ़ा दी गई है। आइफोन एसई हैंडसेट के दो वेरिएंट की स्टोरेज क्षमता डबल कर दिया गया है। पहले आइफोन एसई 16 और 64 जीबी वेरिएंट में आता था, लेकिन अब यह 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट का होगा।
आपको बता दें कि स्टोरेज में बढ़ोतरी के बावजूद भी अमेरिकी मार्किट में इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। लेकिन भारत में इस फोन की कीमत बढ़ाई जाएगी या नहीं इस बारे में कंपनी फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
ऐपल आइफोन 7 और 7 प्लस के नए रेड लिमिटेड एडिशन फोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसी ही होंगी।
लेकिन कंपनी ने कैमरा सेगमेंट को और बेहतर किया है। आइफोन 7 ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने दावा किया है कि नई इमेज प्रोसेसिंग तकनीक की मदद से कैमरा बेहतर और ज्यादा तेजी से तस्वीरें लेगा। अगर बात आइफोन 7 प्लस की हो तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 56 एमएम टेलीफोटो लेंस है और दूसरा वाइड एंगल लेंस। 7 प्लस 2X ऑप्टिकल जूम से लैस है।
नए वेरिएंट के डिस्पले 25 फीसदी ब्राइट होंगे। आइफोन 7 और आइफोन 7 प्लस नए ए10 फ्यूजन 64-बिट क्वाड कोर चिप से लैस हैं। इसके साथ ही दोनों फोन्स में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में दोगुना पावरफुल आवाज देंगे।
No comments: