रिलायंस जियो ने पेश किया नया धन धना धन ऑफर | सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रिलायंस जियो ने पेश किया नया धन धना धन ऑफर | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा। मौजूदा प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए से रिचार्ज करना होगा, जिसके बाद उन्हें एक जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। वहीं 509 रुपए में रिचार्ज करने के बाद प्रतिदिन दो जीबी डेटा मिलेगा।
जिन कस्टमर्स के पास जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं है या फिर जिन्होंने हाल ही में नया जियो कनेक्शन लिया है, उन्हें भी 309 तथा 509 रुपए के रिचार्ज के बाद यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें क्रमश: 408 रुपए (रुपए 309+रुपए 99) और रुपए 608 (रुपए 509+रुपए 99) चुकाना पड़ेगा। इसमें 99 रुपए प्राइम मेंबरशिप के लिए हैं।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए 15 अप्रैल तक की तारीख तय की गई थी। यानी 15 अप्रैल तक यदि आप नया कनेक्शन लेते हैं या फिर जियो प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो आपको धन धना धन ऑफर का फायदा मिलेगा।
No comments: