Header Ads

अब व्‍हाट्सऐप मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर उसे रोक सकेंगे | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

अब व्‍हाट्सऐप मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर उसे रोक सकेंगे | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि व्हाट्सऐप जल्‍द एक ऐसा फीचर शुरू करेगा, जिससे भेजे गए मैसेज को वापस लिया जा सकेगा। इसकी टेस्टिंग भी चल रही थी।
ऐसी खबर है कि इस फीचर को एंड्रॉयड और व्हाट्सऐप वेब पर जारी कर दिया गया है।
कुछ टेक्‍नोलॉजी ग्रुप्‍स का दावा है कि व्हाट्सऐप वेब पर नए अपडेट को जारी कर दिया गया है और इसमें रिवोक फीचर मिल गया है, जिससे भेजे गए मैसेज को वापस लिया जा सकेगा।
हालांकि इसके लिए यूजर को पांच मिनट का समय ही मिलेगा। इस समय के भीतर आप किसी भी भेजे गए मैसेज को 'अनसेंड' कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप की योजना नए रिवोक फ़ीचर को व्हाट्सऐप वेब सहित अपने सभी प्लेटफॉर्म पर एक बार में लॉन्च करने की है।
व्हाट्सऐप के नए एंड्रॉयड वर्जन 2.17.148 में बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक के लिए नए फॉन्ट शॉर्टकट जोड़ने की भी खबर है। इससे टाइपिंग के दैरान टेक्स्ट को बोल्ड करने या इटैलिक बनाने के लिए टेक्स्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी।
गौरतलब है कि व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड और आइफोन ऐप में पिछले साल टेक्स्ट फॉरमेट फीचर जोड़ा गया था। इसके जरिए व्हाट्सऐप में टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक करने की सुविधा मिली थी।

No comments:

Powered by Blogger.