Header Ads

जियो प्राइम यूजर्स ऐसे ले सकते हैं आईपीएल 2017 के मैचों का मजा | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

जियो प्राइम यूजर्स ऐसे ले सकते हैं आईपीएल 2017 के मैचों का मजा | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
टी-20 क्रिकेट का महोत्सव कहलाने वाला आईपीएल-10 शुरू हो चुका है। इसके मैचों का प्रसारण कुछ खास चैनलों पर ही हो रहा है क्योंकि उन्होंने इसके प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। ऐसे में रिलयांस जियो ने अपने यूजर्स को एक और तोहफा देने की तैयारी कर ली है।
तमाम तरह के ऑफर देने के बाद अब जियो यूजर्स को फ्री आईपीएल स्ट्रीमिंग देखने का मौका मिलेगा। मतलब अगर आप जियो यूजर्स हैं, तो आईपीएल-10 टूर्नामेंट देखने के लिए किसी तरह की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।
रिलायंस का यह ऑफर आम जियो यूजर्स को प्राइम मेंबर बनाने के लिए एक बड़ी कोशिश कही जा सकती है, क्योंकि कंपनी ने प्राइम सब्सक्रिप्शन की तारीख 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। अगर यूजर्स को इस टूर्नामेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखनी है, तो उन्हें पहले प्राइम मेंबर बनना होगा और 303 रुपए का रीचार्ज कराना होगा। हालांकि, प्राइम सर्विस के लिए जिन्होंने सब्सक्राइब नहीं कराया है, वो वाई-फाई नेटवर्क के जरिये आईपीएल 2017 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
जियो पर ऐसे देखें IPL 2017 की लाइव स्ट्रीमिंग
जियो सिम जिस स्मार्टफोन में लगी है, उसमें JioTV ऐप होना जरूरी है। एक साल तक जियो की कंटेंट सर्विस फ्री है, इसलिए जियो ऐप फ्री में इस्तेमाल की जा सकती है। Jio TV ऐप में टीवी चैनल्स के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सोनी मैक्स, सोनी सिक्स और सोनी ESPN शामिल हैं। इन चैनल्स पर आईपीएल 2017 लाइव दिखाया जाएगा और इस ऐप के जरिये इन्हें फ्री देखा जा सकेगा।

No comments:

Powered by Blogger.