Header Ads

WhatsApp को टक्कर देने के लिए paytm लाएगा मैसेजिंग सर्विस - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

WhatsApp को टक्कर देने के लिए paytm लाएगा मैसेजिंग सर्विस - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

फेसबुक के व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए पेटीएम इस महीने के अंत तक मैसेजिंग सर्विस लांच करेगी। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सॉफ्टबैंक से निवेश पाने वाली पेटीएम अपने प्लेटफार्म यानी ऐप में एक नया फीचर जोड़ेगी जिससे यूजर चैट करने के अलावा ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे।
यह जानकारी इस योजना के जानकार दो लोगों ने दी है। हालांकि पेटीएम के प्रवक्ता से संपर्क किए जाने पर उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। इन दोनों जानकारों में से एक ने कहा कि इस फीचर पर पिछले तीन महीने से काम हो रहा है। इसके चलते यूजर्स को ऐप पर ज्यादा समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
दिलचस्प तथ्य यह है कि यह बात उस समय सामने आई है जब व्हाट्सएप डिजिटल पेमेंट मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। यहां फरवरी में उसके 20 करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं जो माह में कम से कम एक बार एक्टिव दिखाई देते हैं। पूरी दुनिया में रोजाना एक अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।
फरवरी में व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रियान एक्शन ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसात से मुलाकात की थी और भारत के डिजिटल कॉमर्स के विजन में योगदान करने के लिए मैसेजिंग ऐप के इस्तेमाल करने के तरीकों पर चर्चा की थी।
पेटीएम की योजना के जानकार दूसरे व्यक्ति ने कहा कि यह सर्विस शुरू हो जाने के बाद यह व्हाट्सएप से बड़ा ऐप बन जाएगा क्योंकि पेटीएम के अभी ही 23 करोड़ यूजर्स हैं। इसके अलावा घरेलू मैसेजिंग सर्विस हाइक जिसके दस करोड़ से ज्यादा यूजर्स है, भी इन-ऐप इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सर्विस शुरू करने वाली है ताकि देश में बढ़े डिजिटल ट्रांजैक्शन का फायदा उठाया जा सके।

देश में पिछले साल नवंबर में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद ई-पेमेंट को तेजी से बढ़ावा मिला। इसके बाद से पेटीएम जैसी ई-पेमेंट कंपनियों को बढ़ावा मिला। इनकी बाजार हिस्सेदारी और कुल आकार तेजी से बढ़ा। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक भारत में डिजिटल पेमेंट दस गुना बढ़कर 500 अरब डॉलर (करीब 32 लाख करोड़ रुपए) के हो जाएंगे।

No comments:

Powered by Blogger.