दो रुपए में मिलेगा वाई-फाई से इंटरनेट, ट्राई ने की ऐसी पहल - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
दो रुपए में मिलेगा वाई-फाई से इंटरनेट, ट्राई ने की ऐसी पहल - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। इसके लिए ट्राई ने ऐप प्रोवाइडर्स, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंपनियों को आमंत्रित किया है। इन हॉटस्पॉट के जरिये 2 रुपए से लेकर 20 रुपए तक में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी।
सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉटों को पब्लिक डेटा ऑफिसेस (PDO) का नाम दिया गया है। ट्राई ने कहा कि इन्हें उसी तर्ज पर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है जिस तर्ज पर बीते जमाने में पब्लिक कॉलिंग ऑफिसेस (PCO) स्थापित किए जाते थे, जहां जनता भुगतान करके फोन कॉल कर सकती थी।
इस प्रोजोक्ट से नए ग्राहकों और मूल्य-संवेदी भारतीय ग्राहकों के डेटा की खपत बढ़ेगी, जो अपने सेल्युलर डेटा का कम इस्तेमाल करते हैं। देशभर में इस योजना को लागू करने से पहले इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत ट्राई सकारात्मक बातों और समस्याओं की पहचान करना चाहाता है।
No comments: