रिलायंस जियो का डेटा हुआ चोरी, कंपनी ने कहा सही नहीं है दावा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रिलायंस जियो का डेटा हुआ चोरी, कंपनी ने कहा सही नहीं है दावा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
एक वेबसाइट ने दावा किया है कि magicapk.com नाम की एक वेबसाइट पर रिलायंस जियो कस्टमर्स के ईमेल आईडी, नाम और आधार नंबर सहित सारी जानकारी पोस्ट की गई है। रविवार को वेबसाइट पर पोस्ट किए जा रहे डेटा की खबर सामने आने के घंटों बाद कंपनी ने इस बात को खारिज कर दिया।
हालांकि, यह पुष्टि नहीं की जा सकी है कि जियो के सभी 12 करोड़ यूजर्स का डेटा अपलोड किया गया था या नहीं। जियो में पंजीकृत कुछ नए मोबाइल नंबर्स के लिए वेबसाइट में आधार नंबर और ई-मेल आईडी के अलावा जानकारी दिख रही थी। जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि डेटा "अप्रमाणित" लगता है, इसलिए कंपनी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित किया है।
No comments: