Header Ads

WhatsApp ने बदल दिया वीडियो कॉल और अटैचमैंट का आइकन - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पिन टू टॉप के बाद यूजर्स के लिए एक और नया बदलाव किया है। व्‍हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग के लिए एक नया आइकन बनाया है, अपने कॉन्टैक्ट के किसी भी यूजर इंटरफेस में देखा जा सकता है।
यहां कॉलिंग के लिए दो आइकन नजर आएंगे। जिसमें वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग है। साथ ही अटैचमेंट आइकन की जगह भी बदल दी गई है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं।
पहले बीटा में था उपलब्ध

वीडियो कॉलिंग के लिए यह फीचर मार्च में पहले एंड्रायड बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। अब इसे सभी यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
कैसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल की लिए एक अलग आइकन बना दिया है। ताकि यूजर्स को लम्बा वक्त न देना पड़े। अब किसी चैट में सबसे ऊपर दाहिने कोने पर वॉयस कॉल बटन के साथ नए वीडियो कॉल बटन को देखा जा सकता है। 

जिससे यूजर्स डायरेक्ट वीडियो कॉल आइकन को चुन वीडियो कॉल कर सकें। पहले यूजर को पॉप मेन्यू से वीडियो कॉल को चुनने के लिए दो बार टैप करने की जरूरत पड़ती थी।

और भी हुए बदलाव
वीडियो कॉल आइकन के बाद अब यूजर्स के चैट बॉक्स में अटैचमैंट आइकन की जगह भी बदल दी गई है। साथ ही अटैचमैंट आइकन और कैमरे को चैट बॉक्स के नीचे की तरफ दे दिया गया है। अब किसी डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टेक्ट या कोई और मीडिया फाइल भेजने के लिए स्क्रीन में ऊपर की ओर नहीं जाना होगा। बल्कि अब आप किसी चैट में कोई भी बटन नीचे दिए आइकन पर क्लिक कर ही साझा कर सकते हैं।

No comments:

Powered by Blogger.