Header Ads

भारत समेत कई देशों में कुछ घंटे ठप रहा व्‍हाट्सऐप - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

फेसबुक के स्वामित्व वाली लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप की सेवा बुधवार को भारत समेत कई देशों में कुछ घंटे के लिए ठप रही। इसके चलते यूजरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कंपनी ने इसके लिए माफी मांगी है।


वाट्सएप ने मेल के जरिये कहा, "दुनिया के कई इलाकों में वाट्सएप यूजर्स कुछ घंटों के लिए इसका उपयोग नहीं कर पाए। अब इस परेशानी को दूर कर दिया गया है। असुविधा के लिए कंपनी यूजरों से माफी मांगती है।"

वाट्सएप का उपयोग करने में जिन देशों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उनमें भारत, कनाडा, अमेरिका और ब्राजील भी शामिल हैं। इस समस्या से उन यूजरों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा जो एप्पल इंक के आइओएस, अल्फाबेट इंक के एंड्रायड और माइक्रोसाफ्ट का विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं।
ब्राजील में बड़ी संख्या में पेशेवर वाट्सएप का उपयोग करते हैं। यहां इसकी सेवा करीब ढाई घंटे तक ठप रही। दुनियाभर में इस समय वाट्सएप के 1.2 अरब से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। यह कई देशों में संवाद और व्यापार का अहम साधन बन गया है। फेसबुक ने साल 2014 में वाट्सएप को 19 अरब डॉलर में अधिग्रहीत किया था।
फेसबुक सामग्री की निगरानी को भर्ती होंगे कर्मचारी
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर सामग्री की निगरानी करने और हिसक वीडियो को हटाने के लिए तीन हजार अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस काम के लिए पहले ही कई हजार कर्मचारियों की भर्ती हो चुकी है।

No comments:

Powered by Blogger.