जानिए आखिर क्यों भारतीय मोबाइल बाजार के लिए अहम हैं नोकिया 6,3,5 - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
जानिए आखिर क्यों भारतीय मोबाइल बाजार के लिए अहम हैं नोकिया 6,3,5 - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
90 के दशक में नोकिया फीचर फोन्स का मोबाइल बाजार पर काफी दबदबा था। लेकिन एक समय बाद इसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ गई। लेकिन नोकिया एक बार फिर स्मार्टफोन गेम में वापसी कर रहा है जिससे नोकिया और टेक लवर्स काफी उत्साहित हैं।
नोकिया की वापसी की राह मई 2016 में शुरू हुई जब एक फिनिश कंपनी एचएमडी ग्लोबल को अगले 10 वर्षों तक नोकिया-ब्रांडेड मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने के लिए विशेष वैश्विक लाइसेंस दिया गया। इसके बाद एचएमडी ग्लोबल ने फरवरी 2017 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया 6,3,5 समेत कई एंड्रायड स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की घोषणा की थी। वहीं, अब खबर ये आ रही हैं कि कंपनी जून में अपने एंड्रायड स्मार्टफोन्स की रेंज और नोकिया 3310 को भारत में लॉन्च कर सकती है।
इन फोन्स की लॉन्चिंग से पहले हम आपको ये बताने जा रहें कि नोकिया के स्मार्टफोन्स खासतौर से नोकिया 6 आखिर क्यों इस साल के सबसे अहम स्मार्टफोन्स हो सकते हैं।
नोकिया की विरासत:
भारत में नोकिया के लिए प्यार काफी गहरा है। भारतीयों को नोकिया के फीचर फोन्स जितने पसंद थे उतनी ही उत्सुकता स्मार्टफोन्स के लिए भी देखी जा रही है। अगर नोकिया के मतलब पर गौर किया जाए तो इसे संचरा के नए युग की शुरुआत भी कहा जा सकता है।
फोन की मजबूती पर होगी अहम:
नोकिया को उसकी मजबूती के लिए जाना जाता है। नोकिया के फोन्स को गिरने के बाद भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इसी विरासत को आगे ले जाते हुए एचएमडी ग्लोबल ने यह आश्वासन दिया है कि नोकिया के स्मार्टफोन्स भी उसी मजबूती के साथ बनाए जाएंगे। अगर नोकिया 6 की बात करें तो इसे सिंगल ब्लॉक सीरीज एलुमिनियम से बनाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि नोकिया 6 को पहले के फोन्स जैसा ही ठोस और टिकाऊ बनाया जाएगा। एक वीडियो में दिखाया गया है कि इस फोन में मेटल मिड-प्लेट लगाई गई है, जो फोन को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है।
इसके अलावा नोकिया 3 और 5 की निर्माण गुणवत्ता की टेस्टिंग फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन अगर नोकिया 6 को देखा जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि नोकिया 3 और 5 यूजर्स को निराश नहीं करेंगी।
No comments: