Header Ads

गूगल प्ले स्टोर यूजर्स को हर हफ्ते फ्री देगा एक Paid App - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

गूगल प्ले स्टोर यूजर्स को हर हफ्ते फ्री देगा एक Paid App - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 
एंड्रायड यूजर्स के लिए एक अच्‍छी खबर है। एंड्रायड यूजर्स को अब हर हफ्ते एक पेड ऐप फ्री देगा, जिसे यूजर्स डाउनलोड कर पाएंगे। गूगल ने प्ले स्टोर को एक नए सेक्शन के साथ अपडेट किया है।
इसके तहत हर हफ्ते एक पेड ऐप यूजर को बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। हालांकि, यह ऐप केवल एक हफ्ते तक ही काम करेगी।
गूगल प्ले स्टोर में पहले से ही फ्री सेक्शन कार्ड वार्स है, जो कार्टून नेटवर्क के टाइम फ्रैंचाइजी पर आधारित गेम है। इसकी कीमत 2.99 डॉलर है। लेकिन इसे बिना किसी शुल्क दिए डाउनलोड किया जा सकता है।
आपको बता दें कि गूगल ने इससे पहले 2015 में भी फ्री वीकली ऐप का प्रमोशन किया था। लेकिन कंपनी कुछ जगहों पर मात खा गई। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार यह प्रोग्राम अच्छे से चल जाएगा।
फिलहाल गूगल केवल डेवलपर्स को पेड ऐप्स मुफ्त में उपलब्ध कराने की अनुमति देता है। कंपनी ने बताया है कि इस साल प्ले स्टोर एडिटोरियल पेज पर क्युरेटेड गेम्स को भी चलाएगा।

No comments:

Powered by Blogger.