Header Ads

जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के खास प्‍लान्‍स | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के खास प्‍लान्‍स | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

रिलायंस जियो के आने के बाद उपभोक्ताओं को कम कीमत में ज्यादा डाटा वाले प्लान्स मिलने लगे हैं। यही नहीं, टेलिकॉम कंपनियों ने अपने महंगे प्लान्स की कीमत भी कम कर दी है, जिससे उपभोक्ताओं को कम कीमत में बेहतर सुविधाएं मिलना शुरु हो गई हैं।
जियो ने हाल ही में धन धना धन ऑफर पेश किया है, जिसके बाद टेलिकॉम बाजार में प्राइस वार और तेज हो गई है। देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए कई प्लान लॉन्च किए हैं। इन्हें यूजर्स की जरुरत के मुताबिक पेश किया गया है।
जहां एयरटेल ने 399 रुपए, 345 रुपए और 244 रुपए वाले 3 नए प्लान्स पेश किए हैं। वहीं, वोडाफोन ने 352 रुपए, आइडिया ने 297 रुपए और 447 रुपए वाले प्लान्स लॉन्च किए हैं। आज हम आपको इन सभी कंपनियों के प्लान्स विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे आप ये समझ पाएंगे की आपके लिए कौन-सा प्लान ज्यादा बेहतर है।
एयरटेल 399 रुपए प्रीपेड प्लान
इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह) की जा सकती है। तय सीमा के बाद 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क देना होगा। साथ ही 70 जीबी 4जी डाटा भी दिया जा रहा है। यूजर को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यह प्लान केवल उन्हीं यूजर्स को दिया जाएगा, जिनके पास 4जी हैंडसेट होगा। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी।
एयरटेल 345 रुपए प्रीपेड प्लान
इस प्लान के तहत यूजर्स को 56 जीबी 4जी डाटा (2 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन) दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। साथ ही कॉलिंग के लिए 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह दिए जाएंगे, जिसके बाद 30 पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा।
एयरटेल 244 रुपए प्रीपेड प्लान
इसके तहत 70 दिनों की वैधता के साथ 70 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यूजर को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड एयरटेल से एयरटेल कॉलिंग (300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह) की सुविधा भी दी जाएगी। इसके बाद 30 पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इस प्लान के तहत भी यूजर्स के पास 4जी हैंडसेट होना अनिवार्य है।
वोडाफोन 352 रुपए प्रीपेड प्लान
इस ऑफर के तहत यूजर्स को 352 रुपए में 56 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ग्राहकों को महज 6 रुपए में 1 जीबी डाट मिलेगा। यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है।
आपको बता दें कि जिन यूजर्स को कंपनी की तरफ से यह मैसेज मिलेगा, वही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर के लिए यूजर्स को माई वोडाफोन ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप में जाकर सबसे नीचे की तरफ ऑफर सेक्शन पर क्लिक करें। अगर आपको वोडाफोन ये ऑफर दे रहा होगा, तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको यह ऑफर नजर आ जाएगा।
आइडिया 297 रुपए पैक
इस प्लान के तहत आइडिया से आइडिया लोकल/एसटीडी कॉलिंग (300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह) दी जाएंगी। इसके बाद यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क लगेगा। साथ ही 70 जीबी 4जी डाटा (प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा) दिया जाएगा। इसकी वैधता 70 दिनों की होगी। इसके लिए यूजर्स के पास 4जी हैंडसेट और 4जी सिम का होना अनिवार्य है।
आइडिया 447 रुपए पैक
इसके तहत किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे। इसके बाद 30 पैसे प्रति मिनट के दर से शुल्क लगेगा। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी। साथ ही यूजर को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

No comments:

Powered by Blogger.