Header Ads

ये मोबाइल एप्स बचाएंगे आपका डाटा, कर सकेंगे नेट का ज्यादा इस्तेमाल | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

 लोगों को 4जी नेटवर्क मिलने के बाद से देश में यूजर्स काफी बड़ी तादात में अपने मोबाइल फोन पर वीडियो और मूवीज देख रहे हैं। वीडियो स्ट्रीमिंग में अधिक डाटा की खपत होती है। इसका सीधा सा अर्थ है कि आपका डाटा प्लान आपकी उम्मीद से पहले ही खत्म हो जाता है। मगर, कुछ टूल्स को अपनाकर आप इस समस्या का कुछ हल निकाल सकते हैं, जिससे आपका डाटा कम खर्च होगा।
वीडियो स्ट्रीमिंग साइट के लिए टूल्स
यूट्यूब, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसी अधिकांश वीडियो स्ट्रीमिंग साइट्स कुछ तरह के डाटा प्रबंधन की पेशकश करती हैं। अमेजन प्राइम अपने ग्राहकों को ऐप के सेटिंग्स पेज में स्ट्रीम या डाउनलोड की क्वालिटी को कस्टमाइज करने की इजाजत देता है। इससे यूजर 100 एमबी डाटा में एक घंटे का वीडियो देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को सेलुलर नेटवर्क पर लोअर क्वालिटी का वीडियो देखने की इजाजत देता है। इस पर 1 जीबी डाटा में यूजर चार घंटे का वीडियो देख सकता है। यूट्यूब में डाटा को बचाने को कोई विकल्प नहीं मिलता है, लेकिन जब स्मार्टफोन सेल्यूलर नेटवर्क पर चल रहा होता है, तो यह खुद-ब-खुद ही वीडियो का रेजोल्यूशन कम कर देता है।
सोशल मीडिया को ऐसे करें मैनेज
आजकल सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर काफी वीडियो देखे जाते हैं। इन सभी सोशल नेटवर्क्स में डाटा की खपत को कम करने के लिए बिल्ट-इन टूल्स होते हैं। इंस्टाग्राम में एक विकल्प है, जिससे मोबाइल का डाटा कम यूज होता है। व्हाट्सएप पर आप मोबाइल के डाटा खर्च होने की स्थिति में वीडियो की डाउनलोडिंग को रोक सकते हैं।
फेसबुक पर स्क्रॉल करने पर वीडियोज अपने आप ही प्ले होने लगते हैं। मगर, ऐप की सेटिंग्स में जाकर आप इसे बंद कर सकते हैं, जिससे मोबाइल के डाटा की बचत हो सकेगी। कम डाटा की खपत के लिए कुछ सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक और ट्विटर लाइट वर्जर मौजूद हैं। इसमें वीडियोज को स्ट्रीम करने पर कम डाटा का इस्तेमाल होता है।
डाटा मैनेजमेंट टूल्स
ओपेरा मैक्स या ओनावो (Onavo) जैसे डाटा मैनेजर ऐप का इस्तेमाल करके यूजर डाटा की खपत को कम कर सकते हैं। ये ऐप न सिर्फ वीडियो की स्ट्रीमिंग के दौरान डाटा की खपत को कम करते हैं, बल्कि बैकग्राउंड में भी डाटा की खपत करने से ऐप को रोक देते हैं। ओपरा मैक्स ने एक कदम आगे उठाते हुए यूट्यूब और नेटफ्लिक्स के वीडियो की क्वालिटी में कोई भी बड़ा समझौता किए बिना वीडियो को कंप्रेस कर सकता है। वहीं, ओनावो डाटा मैनेजर से यूजर उन ऐप के लिए अलर्ट सेट करने की सुविधा देता है, जो डाटा लिमिट से ज्यादा की खपत कर रहा होता है।

No comments:

Powered by Blogger.