Header Ads

ट्विटर पर आईएस का साइबर हमला, 54,000 अकाउंट हैक | सौरभ कुमार श्रीवास्तव

ट्विटर पर आईएस का साइबर हमला, 54,000 अकाउंट हैक | सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

 आतंकी संगठन आईएस के साइबर हमलावरों ने ट्विटर के 54 हजार अकाउंट हैक कर लिए हैं। हैक अकाउंटों पर सीआईए और एफबीआई प्रमुखों के नंबर पोस्ट करने के अलावा हैकरों ने यूजरों के पासवर्ड भी सार्वजनिक कर दिए हैं। हालांकि इन अकाउंटों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।
आईएस के "साइबर खलीफा" नामक संगठन ने गत सप्ताह यह हमला किया था। विशेषज्ञों ने इसे बेहद खतरनाक संकेत करार दिया है। अधिकतर हैक अकाउंट सऊदी अरब के नागरिकों के हैं। हालांकि कुछ ब्रिटिश यूजर भी प्रभावित हुए हैं। सऊदी अरब के एक ब्रिटिश इंजीनियर ने कहा कि मैं तो हैरान हूं कि आखिर इन लोगों को मेरे विवरण का पता कैसे चला?
अगस्त में ड्रोन हमले में मारे गए आईएस के ब्रिटिश आतंकी जुनैद हुसैन ने "साइबर खलीफा" ग्रुप बनाया था। "साइबर खलीफा" ने इस हमले को जुनैद की मौत का बदला बताया है। "साइबर खलीफा" ने जनवरी में पेंटागन के ट्विटर अकाउंट को हैक किया था। मारे जाने के पहले हुसैन आईएस की कंप्यूटर हैकिंग इकाई का प्रमुख था।

No comments:

Powered by Blogger.